गर्मी तेज होते ही बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है। दिन-रात अघोषित कटौती और लो-वोल्टेज से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
पिथौरा। महासमुंद के पिथौरा में लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्र की जनता काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बिजली कटौती होने से लोगों को पानी की भी किल्लत हो रही है. इसके चलते लोगों में अब इसका आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन कर बिजली कटौती बंद करने की बात कही. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो वोट भी नहीं देंगे.
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में विगत 2 महीनों से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या जारी है. वर्तमान में वोल्टेज पूरी तरह से ठप हो चुकी है, जिससे इस भीषण गर्मी में पंखा, कूलर, फ्रिज बिल्कुल भी नहीं चल पा रहा है और तो और बिजली उपकरण भी खराब हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों में इतना ज्यादा बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या नहीं हुई है, लेकिन सरकार बदलने के बाद यह समस्या बढ़ गई है.