महासमुंद। Mahasamund News : जिले में पटवारी कार्यालय के सामने सतनामी समाज ने गिरौदपुरी में जैतखाम काटने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया है। गिरौदपुरी में जैतखाम तोड़ने पर कार्रवाई की मांग के अलावा, सतनामी समाज के महिलाओं के ऊपर हुए प्रताड़ना पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर भी लोगों ने आक्रोश जताया है।बता दें सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से लगभग 30 लोगों के डेलिकेशन ने बात चीत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर से मिले आश्वासन से सतनामी समाज पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए।
समाज के लोगों से कहा कि पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में बात करेंगे। समय रहते पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने सतनामी समाज को न्याय नहीं दिया तो आगामी दिनों में समाज के लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इसकी सारी जवाबदारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी।