कुएं में मिली 24 दिन की नवजात बच्ची की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया हैं। जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां ने ही नवजात को कुएं में फेंक दी थी। गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। वहीं जांच में मां की हैवानियत सामने आ गई। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
यह मामला बिलासपुर के ग्राम किरारी का है। मस्तूरी थाना पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला ने ही अपने बच्ची को रात के अंधेरे में कुएं में फेंक दिया। इसके बाद मामले को दबाने के लिए लापता होने की झूठी शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी महिला ने पुलिस से कहा कि ससुरालवाले बेटी होने पर ताना मारने लगे थे और उसका मान सम्मान कम होने लगा था, जिसके चलते उसनेअपनी मासूम बेटी को कुएं में फेंक दी। इसके बाद गायब होने की कहानी बना दी। बता दें कि दो से गायब बच्ची की कुएं में लाश मिली थी।
इन खबरों पर डाले नजर ……
………………………….
………………………………..