December 22, 2024

छत्तीसगढ़

24 घंटे के भीतर मंत्री का बयान निकला झूठा ; गृहमंत्री बोले-रायपुर में क्राइम घटा,अगले दिन वहीं हुई लूट, मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग से बाइकसवार ने मोबाइल फोन की छीना कर भगा । ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद भी हो गई।

मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग से बदमाश ने मोबाइल छीना। - Dainik Bhaskar

Chhattisgarh News : रायपुर में बुधवार को गृह मंत्री विजय शर्मा ने एमजी रोड पर खड़े होकर कहा कि राजधानी में क्राइम (CG NEWS) का ग्राफ घट गया है। मंत्री के इस बयान 24 घंटे के भीतर ही ठीक उसी जगह पर मॉर्निंग वॉक कर रहे एक बुजुर्ग से मोबाइल फोन की लूट हो गई। ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद भी हो गई।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की भी जमकर फजीहत हो रही है। इस मामले में शिकायत करने जब पीड़ित बुजुर्ग मौदहापारा थाने पहुंचा, तो FIR लिखना छोड़कर सिम गुमने का फॉर्म भरवा दिया गया।

दरअसल, बुधवार को राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा एमजी रोड के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमारे लिए सबसे पहले कुछ है तो वो शहर की शांति व्यवस्था और सुरक्षा है। अपराधों को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद रायपुर शहर में वारदातें कम हुई है। हमारे पास आंकड़े हैं, जो सब कुछ कह रहे हैं।

मंत्री के रायपुर (CG NEWS) शहर में वारदात कम होने के बयान के अगले दिन यानी सुबह 8 बजे के करीब प्रगति नगर, पंडरी के रहने वाले जागेश्वर प्रसाद तिवारी के साथ वारदात हो गई। वो मॉर्निंग वॉक करते हुए MG रोड से गुजर रहे थे। इस दौरान उसी होटल के सामने बाइक सवार बदमाश ने फोन छीन लिया। इसी जगह पर मंत्री ने क्राइम कम होने का दावा किया था।

जागेश्वर ने बताया कि लुटेरा बाइक में सवार होकर पीछे की तरफ से आया था। उसने कुछ सेकेंड में ही फोन छीना और तेज रफ्तार गाड़ी से भाग निकला। इसके बाद जब वह मौदहापारा थाने FIR दर्ज करवाने पहुंचा, तो थाने वालों ने FIR दर्ज नही की थी। उन्होंने सिम गुम होने का फॉर्म भरवाया।