उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में रहकर पूजा पाठ करने वाले,अपने आप को पंडित बताने वाले ने, परफेक्ट ड्राइविंग स्कूल की ( मोवा रायपुर) स्टाफ के साथ छेड़ छाड़ करने की कोशिश किया, यह मामला को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मौके पर पहुंचे और संज्ञान में लिए, ऐसे ही बाहर के लोग छत्तीसगढ़िया लोगो का सीधा पन देख कर बहला फुसलाकर, फायदा उठाने की कोशिश करते रहते हैं, उस पंडित का और पुराना रिकॉर्ड पता करने में जानकारी मिली,जहा भी पाठ करने जाते थे वहा फायदा उठाने की कोशिश करने की ख़बर सामने आयी है.