रायपुर। Raipur Road Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर-भरेंगाभाटा चौक में एक भीषण सड़क हादसे में बस में सवार 30 यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जबकि छह की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। हादसा बुधवार दोपहर करीब दो बजे हुआ जब एक यात्री बस अभनपुर से रायपुर जा रही थी। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों ही वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।