छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुए राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ को लेकर हंगामा हो गया है। शपथ कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने FIR दर्ज कराने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर व एसपी को बुधवार को एक ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, शिवनाथ नदी तट पर 7 नवंबर को राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पौत्र भीमराव यशवंत राव अंबेडकर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित अन्य कई प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
वायरल हुए वीडियो में कांग्रेस नेता व राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक और नगर निगम महापौर हेमा देशमुख भी दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स वहां मौजूद लोगों को शपथ दिला रहा है, जिसमें वो कह रहा है, “मैं गौरी, गणपति इत्यादि हिंदू धर्म के किसी भी देवी-देवताओं को नहीं मानूंगा और ना ही कभी उनकी पूजा करूंगा। मैं इस बात पर कभी विश्वास नहीं करूंगा कि ईश्वर ने कभी अवतार लिया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। बजरंग दल के साथ ही यादव समाज और क्षत्रिय समाज में मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने वीडियो में दिखाए गए लोगो पर मामला दर्ज करने और कार्रवाई की बात कही है। वहीं पुलिस वीडियो की जांच के बाद आगे कार्रवाई करने को कह रही है।