राजनांदगांव से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की है। महिला मकान आंबटन की मांग कर रही थी और अचानक उसने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली। वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाया और महिला को अस्पताल लेकर गए।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शहर के लखोली क्षेत्र की है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान की मांग कर रही महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की और आग पर काबू पाने के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।