साय सरकार की महतारी वंदन योजना लगातार विवादों के घेरे में है। अपात्र लोग इस योजना का लंबे समय से लाभ ले रहे हैं। इस आरोप के सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी..
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम महतारी वंदन योजना से जोड़कर फेक आवेदन करने वाले आरोपी व सहयोगियों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें पर्यवेक्षक को गिरफ्तार कर उसका बैंक खाता सीज कर दिया गया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है। सहयोगी परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक को सस्पेंड व तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को शो- कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है।
यह मामला बस्तर के तालूर गांव से जुड़ा हुआ है यहां पर अभिनेत्री सनी लिओनी के नाम से फर्जी आवेदन कर उसका लाभ वीरेंद्र जोशी उठा रहा था। इस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बैंक खाते को सीज़ कर भुगतान की गई राशि की वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे खेला गया सारा खेल
महतारी वंदन योजना में लाभार्थी के नाम का आवेदन अपलोड कर पोर्टल में अंकित दस्तावेज़ों का परीक्षण व प्रथम सत्यापन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा तथा द्वितीय सत्यापन पर्यवेक्षक के द्वारा किया जाना था। इसके बाद इसे परियोजना अधिकारी के द्वारा अनुमोदित किया जाना था। इस प्रकरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी, जो की वीरेन्द्र कुमार जोशी की पड़ोसी है, के द्वारा बिना तथ्यों की परख किए ऑनलाईन पोर्टल पर वीरेन्द्र कुमार जोशी के द्वारा अभिनेत्री के नाम से किए गए आवेदन को सत्यापित कर दिया गया। पर्यवेक्षक के द्वारा भी बिना परीक्षण किए हुए इस आवेदन का सत्यापन कर दिया गया, जिसके कारण इस फर्जी नाम वाले हितग्राही को उनके द्वारा दिए गए आधार नबंर से लिंक स्टेट बैंक के खाते में डीबीटी के रूप में राशि का भुगतान हुआ है।
इस प्रकरण में लापरवाही बरतने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है। पर्यवेक्षक प्रभा नेताम एवं परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित तथा तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
==================================
==============================