कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आज सबसे ज्यादा कारें सेल करने वाली कंपनी है। टाटा की कारें सबसे ज्यादा सेफ मानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इन कारों पर लाखों का डिस्काउंट दिया है। जिससे ग्राहकों को सवा लाख तक का फायदा होगा। (Tata Car Discount Offer)
टाटा सफारी और हैरियर (AT ASAS) मॉडल पर आपको इस महीने 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसमें 75,000 रुपये का Consumer डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। ये दोनों ही बढ़िया SUVs हैं और दमदार इंजन के साथ आती हैं। इन ऑफर्स की ज्यादा जानकरी के लिए टाटा शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं। (Tata Car Discount Offer)
टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज पर इतना डिस्काउंट
इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी हैचबैक कार Altroz कार 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है Consumer डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। इसके अलावा छोटी कार टियागो पर 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, इसमें भी Consumer और एक्सचेंज ऑफर शामिल है। (Tata Car Discount Offer)
टिगोर पर इतना डिस्काउंट
वहीं कंपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार टिगोर पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जोकि Consumer और एक्सचेंज ऑफर के साथ है। वैसे इतना बड़ा डिस्काउंट पुराना स्टॉक क्लियर करने के लिए ही दिया जाता है। वैसे मोटर्स की आफ्टर सेल्स सर्विस काफी खराब है, और यहां कंपनी को काफी काम करने की जरूरत है। (Tata Car Discount Offer)